कटिहार में घूस लेते गिरफ्तार हुआ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
कटिहार
निगरानी विभाग की टीम ने बिहार के कटिहार में बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी की टीम ने हसनगंज प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी जय प्रकाश दास को घूस लेते रंगे हाथों धर दबोचा. कोढ़ा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जो फिलहाल हसनगंज प्रखंड के भी शिक्षा पदाधिकारी के प्रभार में हैं अपने कार्यालय में बैठ कर 15 हज़ार रुपया घूस ले रहे थे.
इसी दौरान निगरानी की टीम ने जयप्रकाश दास को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा. मामला हसनगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भर्रा से जुड़ा हुआ है. इस विद्यालय के नियोजित शिक्षक प्रभाकर कुमार सिंह ने आरोप लगाया था कि पदस्थापना के लिए बीईओ 20 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं. पैसे की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक ने एक आवेदन निगरानी विभाग पटना को लिखा था.
नियोजित शिक्षक प्रभाकर कुमार के आवेदन पर मामले का सत्यापन करते हुए हसनगंज बीआरसी भवन से निगरानी विभाग ने जय प्रकाश दास को गिरफ्तार किया. निगरानी की टीम उसे अपने साथ पटना ले गई.