कमिश्नर बस्तर श्री देवांगन ने रोंजे मतदान केन्द्र में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण

 
    दंतेवाड़ा  

 कमिश्नर बस्तर संभाग तथा रोल आर्ब्जवर श्री धनंजय देवांगन ने जिले के प्रवास पर गीदम तहसील अतंर्गत रोंजे मतदान केन्द्र में निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रोंजे एवं प्राथमिक शाला कोटवारपारा हीरानार का औचक निरीक्षण कर बच्चों की स्कूल में नियमित उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। अपने प्रवास के दौरान कमिश्नर बस्तर श्री देवांगन ने एकीकृत फार्मिंग प्रक्षेत्र हीरानार में महिला समूहों से भेंटकर कड़कनाथ कुक्कुटपालन,मिनी राईस मिल संचालन सहित गाय पालन, बकरीपालन ईत्यादि आयमूलक गतिविधियों के बारे में पूछा तथा उनका उत्साहवर्धन किया। 
कमिश्नर बस्तर श्री धनंजय देवांगन ने रोंजे मतदान केन्द्र में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को सुचारू ढंग से संपादित करने हेतु बूथ लेबल अधिकारी को मतदाता सूची में नाम जोड़ने,हटाने सहित लिंग, उम्र, पता ईत्यादि संशोधन के लिए निर्धारित प्रपत्र भरने की कार्यवाही मतदाताओं के माध्यम से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण संबंधी सभी कार्यवाही पूर्ण कर प्रतिवेदन तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा करने का निर्देश दिया। कमिश्नर श्री देवांगन ने आंगनबाड़ी केन्द्र स्कूलपारा रोंजे का निरीक्षण कर लक्षित बच्चों तथा माताओं को पूरक पोषण आहार की सुलभता,टीकाकरण सहित बच्चों को स्कूल पूर्व अनौपचारिक शिक्षा की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्राथमिक शाला कोटवारपारा हीरानार तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति तथा शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में पूछा तथा बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने और गुणावत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन सुलभ कराने का निर्देश दिया। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र में सभी लक्षित आयु वर्ग के बच्चों तथा लक्षित माताओं को एकीकृत बाल विकास सेवा में सुलभ कराये जाने का निर्देश दिया। अपने प्रवास के दौरान कमिश्नर श्री देवांगन ने बारसूर प्राथमिक शाला के बच्चों से रूबरू होकर उन्हे मन लगाकर पढ़ाई करने प्रोत्सहित किया। इस मौके पर उन्होने बच्चों को टॉफी और गुलदस्ता भी दिया। इस दौरान एसडीएम श्री बीआर ठाकुर,तहसीलदार श्रीमती दिव्या पोटाई सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।