कर्नाटक: इंजिनियरिंग प्रफेसर ने की देशविरोधी टिप्‍पणी, गुस्‍साए छात्रों ने घुटनों पर गिर माफी मांगने को मजबूर किया

कर्नाटक: इंजिनियरिंग प्रफेसर ने की देशविरोधी टिप्‍पणी, गुस्‍साए छात्रों ने घुटनों पर गिर माफी मांगने को मजबूर किया

विजयपुरा 
कर्नाटक के विजयपुरा में इंडियन एयरफोर्स के एयर स्‍ट्राइक को लेकर की गई देशविरोधी टिप्‍पणी के मामले में इंजिनियरिंग कॉलेज के एक प्रफेसर को छात्रों ने घुटनों के बल पर बैठकर माफी मांगने को मजबूर कर दिया। बीएलडीई इंजिनियरिंग कॉलेज जहां पर यह घटना हुई, वह राज्‍य के गृहमंत्री और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता बीएम पाटिल की तरफ से संचालित किया जाता है।  


कॉलेज के प्रफेसर संदीप वठार ने अपनी फेसबुक पोस्‍ट में विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़े जाने पर पाकिस्‍तान की प्रशंसा की थी। वामपंथी प्रफेसर ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की निंदा भी की थी। इसके अलावा पाकिस्‍तान को बुद्धिमान देश बताया था। 

एबीवीपी छात्रों ने किया प्रदर्शन 
प्रफेसर की इस पोस्‍ट के विरोध में एबीवीपी के छात्रों ने कॉलेज कैंपस में जमकर विरोध किया जिसके बाद उन्‍होंने इस पोस्‍ट को डिलीट कर दिया। प्रफेसर को गुस्‍साए छात्रों के सामने घुटनों के बल पर बैठकर माफी मांगनी पड़ी। इस घटना के बारे में कॉलेज प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि वह मंगलवार को इस मुद्दे पर चर्चा कर उचित कार्रवाई करेंगे।