कलेक्टर ने दिए समय-सीमा की बैठक में निर्देश

धमतरी
कलेक्टर डॉ.सी.आर.प्रसन्ना ने आज समय सीमा की बैठक में सभी सेक्टर अधिकारियों को ई.व्ही.एम. और व्हीव्ही पेट मशीनों का आम जनता के अवलोकन एवं जानकारी के लिए हाट-बाजारों में प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि इसकी प्रतिदिन रिपोर्टिंग करें। डॉ.प्रसन्ना ने कहा कि निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों को सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों के संबंध में पूरी जानकारी मिल सके। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित जानकारी के लिए निर्वाचन आयोग के वेबसाईट का अवलोकन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

कलेक्टर डॉ.प्रसन्ना ने कहा कि सेक्टर ऑफिसर दौरा कर आबंटित पोलिंग बूथ में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित् करें। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के लिए दिव्यांग मित्र की पहचान करने के निर्देश भी दिए, ताकि दिव्यांगों को सुगमता से पोलिंग बूथ तक पहुंचाया जा सके। साथ ही दिव्यांगों की संख्या बूथवाईस अद्यतन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में किसान पंजीयन, दिव्यांग सर्वे की भी समीक्षा की। उन्होंने गत दिनों भारी बारिश से हुए क्षतिग्रस्त मकानों एवं शासकीय भवनों की जानकारी का प्रस्ताव 05 सितंबर तक अनिवार्य रूप से बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इनमें शाला भवन, आंगनबाड़ी भवन सहित अन्य शासकीय भवन सम्मिलित हैं। डॉ.प्रसन्ना ने साप्ताहिक समय सीमा पत्रों की समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर कलेक्टर ने बताया संचार क्रांति योजना के तहत् कल से ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाईल का वितरण किया जाएगा। इसके लिए सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को योजना बनाकर आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को मोबाईल मिलना सुनिश्चित हो, इसके लिए मैदानी अमलों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रितेश अग्रवाल, वनमण्डलाधिकारी श्री अमिताभ बाजपेयी, अपर कलेक्टर श्री के.आर.ओगरे सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।