कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया-आईटी सेल की सूची जारी की

रायपुर
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया और आईटी सेल की कार्यकारिणी और लोकसभा और विधानसभा प्रभारियों की सूची जारी की है.कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी और आईटीसेल के प्रमुख जयवर्धन बिस्सा ने सोमवार को यह सूची जारी की.कांग्रेस का कहना है कि आईटी सेल बूथ के स्तर तक काम करेगा.उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी के साथ ही  लोकसभा और विधानसभा अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई है. इसके अलावा चुनावी तैयारियों के लिए वॉर रूम सहित व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नंवबर 2018 में होने वाले विधानसभा चुनावों और 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की अपनी सोशल मीडिया टीम तीन स्तर पर काम करेगी.

कांग्रेस आला कमान की ओर से  युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और महिला कांग्रेस को निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव के समय उनकी सोशल मीडिया टीम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया टीम साथ मिलकर काम करेंगे.बूथ कमेटियों के गठन के समय इस बात पर खासा ज़ोर दिया गया है कि हर बूथ पर कम से कम सोशल मीडिया समन्वयक ज़रूर नियुक्त किया जाए. इस लिहाज़ से प्रदेश के 23 हज़ार से अधिक बूथों पर सोशल मीडिया के कार्यकर्ता तैयार किए गए हैं.कांग्रेस को सोशल मीडिया वॉर रूम में नए सिरे से तैयारी की गई है.अगस्त में कांग्रेस का सोशल मीडिया का कार्य प्रदेश कांग्रेस के नए कार्यालय राजीव भवन में शुरू हो जाएगा.