कांग्रेस समेत तमाम दलों ने आरजेडी नेता मनोज झा को बनाया है जॉइंट कैंडिडेट

कांग्रेस समेत तमाम दलों ने आरजेडी नेता मनोज झा को बनाया है जॉइंट कैंडिडेट

पटना
तमाम विपक्षी दलों ने गुरुवार को फैसला किया कि 14 सितंबर को होने जा रहे राज्यसभा उपसभापति पद के चुनाव में आरजेडी नेता मनोज झा उनके संयुक्त उम्मीदवार होंगे। झा तमाम विपक्षी दलों के नेताओं की मौजूदगी में शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे। उनका मुकाबला जेडीयू नेता और एनडीए की तरफ से उम्मीदवार हरिवंश से होगा।

हरिवंश का राज्यसभा उपसभापति का कार्यकाल खत्म हो चुका है। वह बिहार से दोबारा राज्यसभा के लिए चुने जा चुके हैं। अब एनडीए ने एक बार फिर उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। दिलचस्प बात यह है कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव है। आरजेडी और जेडीयू एक दूसरे की कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं।

सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा, राज्यसभा में कांग्रेस के चीफ विप जयराम रमेश, टीएमसी, लेफ्ट, डीएमके, आम आदमी पार्टी और कुछ दूसरे विपक्षी दलों के नेता मनोज झा के नामांकन के वक्त मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस ने कहा था कि वह राज्यसभा के उपसभापति के लिए एनडीए उम्मीदवार को निर्विरोध नहीं चुनने देगी। उसके बाद विपक्ष ने मनोज झा के रूप में संयुक्त उम्मीदवार उतारने का फैसला किया।