काफिले पर पत्थरबाजी से गरमाई सियासत, भाजपा करेगी धरना प्रदर्शन
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर चुरहट में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान हुए हमले के विरोध में बीजेपी 4 सितंबर यानी मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में धरना देगी। साथ ही राज्यपाल के नाम जिलाधीश को ज्ञापन देकर पथराव करने वाले कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग भी करेगी।
गौरतलब है कि 2 सितंबर की रात्रि चुरहट विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कथित कांग्रेसियों द्वारा हमला किया गया था। इसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भाजपा ने इस हमले की घोर निंदा करते हुए उच्च स्तर पर जांच करने की बात कही है। बीजेपी का आरोप है कि पथराव नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के इशारे पर करवाया गया है। वहीं, कांग्रेस ने सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। कांग्रेस का कहना है कि निष्पक्ष जांच की करवाई जाए। जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।