कार या बाइक चलाते समय नहीं कटवाना चाहते हैं Challan तो इन ऐप का करें इस्तेमाल, बच जाएंगे जुर्माने से

कार या बाइक चलाते समय नहीं कटवाना चाहते हैं Challan तो इन ऐप का करें इस्तेमाल, बच जाएंगे जुर्माने से

 नई दिल्ली 
अक्सर लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) या गाड़ी से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने पास रखना भूल जाते हैं। जब ट्रैफिक पुलिस के ऑफिसर चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ लेते हैं, तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ता है। आज हम आपकी इसी समस्य का समाधान लेकर आए हैं। क्या आप जानते हैं कि अब आप अपने मोबाइल में ही ड्राइविंग लाइसेंस और कार से जुड़े अन्य डॉक्यूमेंट भी रख सकते हैं। अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही काम की साबित होगी। 

  
आप अपने फोन में DigiLocker या mParivahan ऐप में ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को सेफली रख सकते हैं। ये ऐप उस टाइम काफी उपयोगी साबित होते हैं जब आप अपना फिजिकल ड्राइविंग लाइसेंस घर पर भूल जाते हैं। या कभी आपके डॉक्यूमेंट गुम या चोरी हो जाते हैं। इन केस में आप स्मार्टफोन से भी ड्राइविंग लाइसेंस को दिखाकर चालान से बच सकते हैं।  

  

ऐसे डाउनलोड करें mParivahaan ऐप
 ऐंड्रॉयड फोन पर गूगल प्ले स्टोर और आईफोन पर ऐपल ऐप स्टोर पर जाएं।
  यहां 'mParivahaan' नाम से ऐप सर्च करें।
 ऐप पर क्लिक करने के बाद Install पर टैप करें।
 
  'mParivahaan' ऐप खोलें।
 टॉप राइट कॉर्नर पर बनी तीन लाइनों पर टैप करें।
  यहां Sign in ऑप्शन पर टैप करें और अपना मोबाइल नंबर और उसपर एसएमएस से आने वाला वेरिफिकेशन कोड डालें।
  अब ऐप की होमस्क्रीन पर जाकर RC पर टैप करें।
  सर्च फील्ड में गाड़ी का नंबर डालें और सर्च करें।
  ऐप रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़ा डेटा अपने आप फेच कर लेगा।
  अब 'Add to dashboard' पर टैप करके आप RC ऐड कर सकते हैं।
 

ऐसे बनाएं DigiLocker अकाउंट
 सबसे पहले digitallocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं। लेकिन सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका फोन नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड है या नहीं। अगर फोन रजिस्टर्ड नहीं होगा तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
 इसके बाद Sign Up पर क्लिक करें और अपना नाम, बर्थ डेट, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ य ईमेल आईडी, पासवर्ड डालें। पासवर्ड आपको खुद बनाना होगा।
  इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें। जैसे ही आप आधार नंबर एंटर करेंगे आपको 2 विकल्प मिलेंगे। OTP और फिंगरप्रिंट। आप इनमें से किसी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, वैसे ही आपको यूजरनेम और पासवर्ड क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा, जिसकी मदद से आप DigiLocker को लॉग-इन कर सकेंगे।