कूनो को नेशनल पार्क बनाने के लिए दिल्ली भेजेंगे प्रस्ताव

श्योपुर। 
कूनो सेंक्चुरी को नेशनल पार्क का दर्जा दिलाने के लिए मप्र सरकार ने सहमति दे दी है। दरअसल, कैबिनेट ने मंगलवार की शाम कूनो को नेशनल पार्क में गठन करने का प्रस्ताव पास कर दिया है। अब मप्र सरकार इस प्रस्ताव को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय दिल्ली भेजेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी साल भारत सरकार भी कूनो को नेशनल पार्क का दर्जा दे देगी।
 
गौरतलब है कि कूनो सेंक्चुरी को नेशनल पार्क का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव जुलाई 2016 में कूनो प्रशासन ने मप्र सरकार को भेजा था। मप्र सरकार ने इन दो साल में कई खामियों के साथ करीब 12 बार इस फाइल को श्योपुर लौटाया। कूनो प्रशासन ने सरकार की हर आपत्ति व कमी को दुरुस्त कर नेशनल पार्क बनाए जाने के प्रस्ताव को फिर भोपाल भेजा। 25 महीने की उठापटक के बाद मप्र सरकार कूनो को नेशनल पार्क बनाने सहमत हुई। मंगलवार को मप्र की कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया, जिसे मुख्यमंत्री सहित सभी कैबिनेट मंत्रियांे ने एक सुर में पास किया।

पर्यावरण मंत्रालय की निगरानी में तैयारी इसलिए उम्मीद

किसी भी सेंक्चुरी को नेशनल पार्क का दर्जा दिलाने के लिए उसका भौगोलिक क्षेत्र, जंगल का क्षेत्रफल, जंगली जीव, उनके लिए चारे-पानी की सुविधा को देखा जाता है। यह सभी चीजें प्रदेश स्तर पर ही देखकर नेशनल पार्क का गठन किया जाता है। भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के अफसरों की निगरानी में मप्र वन विभाग के अफसरों ने कूनो सेंक्चुरी को नेशनल पार्क बनाने की सभी कागजी व भौगोलिक प्रकियाएं पूरी कर ली हैं। इसीलिए सेंक्चुरी प्रशासन को उम्मीद है कि भारत सरकार बहुत जल्द कूनो को नेशनल पार्क का दर्जा दे देगी।

यह होंगे फायदे

-नेशनल पार्क बनने के बाद कूनो का महत्व बढ़ जाएगा। चूंकि इस सेंक्चुरी का निर्माण ही गुजरात के गिरि नस्ल के बब्बर शेरों के लिए हुआ है इसलिए डेढ़ दशक से चली आ रही दिक्कतें जल्द खत्म होकर बब्बर शेरों की कूनो में शिफ्टिंग इसी साल सर्दियों में होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

-कूनो सेंक्चुरी की सुरक्षा भारत सरकार के मानकों के हिसाब से बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में जिस आसानी से शिकारी घुस जाते हैं और वन्यजीवों के शिकार हो रहे हैं, ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग जाएगा।

-कूनो सेंक्चुरी में पर्यटन स्थलों का विकास होगा। नए पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे। इतना ही नहीं सेंक्चुरी में आने वाले पर्यटकों को सुविधाएं व सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

-कूनो सेंक्चुरी के नेशनल पार्क बनने के बाद इसके विकास के लिए भरपूर बजट मिलेगा। भारत सरकार सीधे बजट दिया करेगी।