केंद्रीय मंत्री-सांसदों का घेराव आज, दौरे किए निरस्त, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
ग्वालियर
दलित उत्पीड़न में बिना जांच के केस दर्ज करने और राजनीतिक दलों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के संशोधन प्रस्ताव का विरोध करने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ग्वालियर चंबल अंचल में विरोध तेज होता जा रहा है ।भारतीय जन युग पार्टी नामक एक दल ने रविवार को भिंड में भाजपा सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद मुरैना में सांसद अनूप मिश्रा और ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह के बंगले पर प्रदर्शन कर उन्हें ज्ञापन सौंपने और इस्तीफा मांगे जाने का कार्यक्रम रखा है ।इसके चलते मंत्री और सांसदों के बंगलों पर पुलिस बल लगा दिया गया है। इसके अलावा सवर्ण समाज के विभिन्न तबकों को लेकर विरोध प्रदर्शन की गतिविधियां बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ग्वालियर में नहीं है फिर भी उनके सरकारी बंगले पर सुबह से ही अधिकारी चक्कर लगा रहे हैं, और फोर्स को तैनात कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सांसद अनूप मिश्रा ने भी अपना मुरैना दौरा निरस्त कर दिया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के सामने इस तरह के विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं इसलिए जनप्रतिनिधि बचने के उपाय खोज रहे हैं। चुनावी साल में हर राजनीतिक दल दलित समाज जैसे बड़े वोट बैंक को नाराज़ करना नहीं चाहता है इसलिए वह इससे बचने के उपाय खोज रहा है।