केजरीवाल ने की सभी पक्षकारों से न्यायालय का आदेश लागू करने की अपील

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सभी पक्षकारों से अनुरोध किया कि वे उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच शक्तियों के बंटवारे पर उच्चतम न्यायालय का आदेश लागू करें और शहर के विकास के लिए काम करें। उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि फैसले ने पक्षकारों के बीच शक्तियों के बंटवारे पर स्थिति स्पष्ट कर दी है। उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया है कि उपराज्यपाल मंत्रिपरिषद की सलाह मानने के लिए बाध्य हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली सरकार , केंद्र सरकार और उपराज्यपाल की शक्तियों को स्पष्ट कर दिया है। पुलिस , कानून व्यवस्था और भूमि उपराज्यपाल के मातहत हैं तथा दिल्ली सरकार के पास अन्य मामलों में शक्तियां हैं। 

केजरीवाल ने कहा , ‘‘ मैं सभी पक्षकारों से अपील करना चाहता हूं कि वह दिल्ली के विकास के लिए आदेश को लागू करें और एक साथ मिलकर काम करें। ’’  उन्होंने ट्विटर पर लिखा , ‘‘ दिल्ली के विकास और माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू करने में समर्थन तथा सहयोग के लिए माननीय उपराज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा है। ’’  केजरीवाल ने यह अपील तब की है जब अधिकारियों ने मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री और सरकार के मंत्रियों को तबादलों और तैनाती की शक्ति दिए जाने के संबंध में दिल्ली सरकार के निर्देशों का पालन करने से इनकार कर दिया है। पहले यह शक्ति उपराज्यपाल के पास थी।