खुद का अश्लील वीडियो शूट कर संकट में पड़ा ये प्रेमी जोड़ा, लेनी पड़ी पुलिस की मदद

खुद का अश्लील वीडियो शूट कर संकट में पड़ा ये प्रेमी जोड़ा, लेनी पड़ी पुलिस की मदद

कांकेर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) जिले में के एक प्रेमी जोड़े (Lovers) को खुद के निजी पलों का अश्लील वीडियो (Porn Video) शूट करना भारी पड़ गया. ये वीडियो दोनों के लिए परेशानी का सबब बन गया. क्योंकि उनका शूट किया ये वीडियो किसी तीसरे के हाथ लग गया. इसके बाद अपराध (Crime) की एक नई कहानी सामने आई. वीडियो की वजह से न सिर्फ प्रेमी जोड़े को बदनाम करने की कोशिश की गई. बल्कि उन्हें आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा. आखिरकार मामला पुलिस (Police) के पहुंचा.

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर (Kanker) जिले में एक प्रेमी जोड़े ने युवती के मोबाइल (Mobile) फोन से खुद का अश्लील वीडियो (Porn Video) शूट किया था. वीडियो युवती के मोबाइल फोन में ही सेव (Save) था. इसी दौरान युवती का मोबाइल हैंडसेट खराब हो गया. युवती ने मोबाइल फोन को सुधारने के लिए कोंडागांव (Kondagaon) जिले के केशकाल (Keshkal) में संचालित एक मोबाइल शॉप में दिया. यहीं से उनकी परेशानी शुरू हो गई. आखिरकार प्रेमी जोड़े को पुलिस की मदद लेनी पड़ी, लेकिन तब तक उनको लेकर दुष्प्रचार किया जा चुका था.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती के मोबाइल फोन को ठीक करने के दौरान ही मोबाइल शॉप संचालक प्रदीप कुमार ने वो अश्लील वीडियो देख लिया और उसे अपने कम्प्यूटर सिस्टम में अपलोड कर लिया. इसके बाद युवती को मोबाइल फोन वापस कर दिया. इसके बाद युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी. शुरुआती दौर में युवती ने आरोपी को कुछ पैसे दिए, लेकिन लगतार डिमांड बढ़ने के बाद युवती ने अपने परिजनों को पूरा मामला बता दिया. इसके बाद कांकेर के बुधावा पुलिस चौकी में युवती और उसके ​परिजनों ने शिकायत की. युवती की शिकायत पर पुलिस ने केशकाल के आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.