गंज लाइन को कन्टेमेंट जोन से मुक्त करने प्रभावित कारोबारी हुए एकजुट
राजनांदगांव
कन्टेनमेंट जोन घोषित होने के कारण पिछले एक माह से बंद गंज लाइन के व्यापारी आज एकजुट हुए और राज्य शासन व प्रशासन से गंज चौक से मठपारा रोड को खोलने की मांग करते कन्टेमेंट जोन से मुक्त करने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पिछले माह से लखोली में कोरोना मरीजों के सर्वाधिक मामले सामने आने के बाद से गंज लाईन क्षेत्र को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन में बदल दिया है।
वार्ड नं. 31 के पार्षद गप्पू सोनकर ने प्रशासन से मांग करते कहा कि पिछले 20 से 25 दिनों से यहां व्यापारी, मुक्तिधाम और इस क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि केस निकला है सेठी नगर में तो उक्त क्षेत्र को बंद कर लखोली और गंज चौक को खोलना चाहिए जिससे यहां के व्यापारियों और मुक्तिधाम तथा एम्बुलेंस को इस क्षेत्र में आवागमन की अनुमति मिलनी चाहिए। शासन प्रशासन से मांग करते कहा कि इस बेरीकेट्स को जल्द से जल्द हटाया जाए ताकि सबका व्यापार चालू हो सके। 20 से 25 दिन में एक केस नहीं आने के कारण भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इससे परेशानी हो रही है। इस क्षेत्र में कृषि संबंधी दुकानें ज्यादा है जिससे किसानों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के व्यापारियों ने कन्टेनमेंट जोन गंज चौक से लखोली नाका मठपारा रोड खोलने की मांग प्रशासन से की। सूचना मिलने पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझाईश दी। एसडीएम ने व्यापारियों को चेतावनी देते कहा कि हॉटस्पॉट लखोली क्षेत्र के लोगों को काम पर नहीं बुलाने तथा उक्त क्षेत्र के व्यक्ति मिलने पर धारा 188 का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्रशासन की ओर से एसडीएम, तहसीलदार और नगर निगम आयुक्त तथा व्यापारीगण शामिल थे।