गुणतिलका श्री लंकाई टीम से बाहर, मैथ्यूज करेंगे वनडे में कप्तानी
कोलंबो
श्री लंका के निलंबित सलामी बल्लेबाज दानुष्का गुणतिलका को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया जिसका नेतृत्व अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज करेंगे। गुणतिलका को श्री लंका क्रिकेट ने रविवार को ‘गलत आचरण’ के लिए सस्पेंड कर दिया था। उनके एक करीबी को कोलंबो के टीम होटल में नॉर्वे की महिला से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
श्री लंका बोर्ड ने कहा कि गुणतिलका उस समय कथित तौर पर कमरे में थे लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। वह अनुशासनात्मक जांच लंबित रहने तक निलंबित रहेंगे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि जांच कब शुरू होगी। गुणतिलका के निलंबन से श्री लंका को झटका लगा है क्योंकि वह टेस्ट सीरीज में 2-0 की जीत के दौरान टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर थे।
वनडे सीरीज रविवार से दांबुला में शुरू होगी और 12 अगस्त को कोलंबो में समाप्त होगी। इसके बाद 14 अगस्त को कोलंबो में एकमात्र टी20 मैच खेला जाएगा। गुणतिलका की जगह ऑलराउंडर शेहान जयसूर्या को टीम में रखा गया है। प्रभात जयसूर्या को भी पहली बार टीम में जगह मिली है।