घर घुसकर छेड़छाड़, 1 बंदी

भाटापारा। शहर में महिला से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी तारेश साहू ने बताया कि शहर के एक वार्ड में पीड़िता अपने पति के साथ घर पर सोयी थी। रात्रि करीब 1 बजे उसे एहसास हुआ कि कोई उसे छू रहा है तो महिला ने जोर से आवाज लगाई जिस पर उसका पति उठा और आरोपी जितेन्द्र जांगड़े को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों में ही छीना झपटी हुई और आरोपी फरार हो गया जिसे गिरफ्तार किया गया। पीड़िता ने बयान में बताया कि आरोपी द्वारा पूर्व से पीड़िता को शारीरिक संबंध बनाने तथा जान से खत्म कर दूंगा कहकर धमकी दिया जाती रही है । सबूत पाये जाने पर आरोपी के घर में दबिश देकर घेराबंदी करने पर आरोपी जितेन्द्र जांगडे अपने घर में मिला जिसे पकड़कर थाना लाया गया पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।