घाटी में हलचल तेज, पर्यटकों को सोमवार सुबह तक होटल छोड़ने का आदेश

नई दिल्ली
श्रीनगर में आज शाम 6 बजे पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के घर पर घाटी के दलों की मीटिंग होने वाली है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस बैठक में सभी पार्टियां जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगी. इस बीच आज संसद में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई. इस बैठक में गृह सचिव राजीव गाबा के अलावा एनएसए अजित डोभाल भी मौजूद रहे.
पर्यटकों से सोमवार सुबह तक कश्मीर छोड़ने का आदेश
प्रशासन ने कश्मीर में होटलों के मालिकों से कहा है कि वे पर्यटकों से सोमवार सुबह तक जाने को कह दें. उनसे कहा गया है कि अगर उनके पास यात्रा के लिए टिकट नहीं है तो श्रीनगर एयरपोर्ट पर सरकार उनकी यात्रा का ध्यान रखेगी.
आजादी के बाद जिसका इंतजार था अब होने वाला है- रामदेव
जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया दी है. बाबा रामदेव ने रविवार को देहरादून में कहा कि आजादी के बाद से जिसका इंतजार था अब वो होने वाला है. देश की एकता के लिए जरूरी है कि धारा 370 खत्म हो. बाबा रामदेव ने कहा है कि उन्हें अमित शाह पर पूरा भरोसा है. बाबा रामदेव ने कहा कि जम्मू कश्मीर हमारा था और रहेगा. रामदेव ने कहा कि वहां पर तिरंगा का अपमान करने वाले, पाकिस्तान से फंडिग लेकर भारतीय सेना पर आक्रमण करने वाले जिंदा नहीं बचेंगे. रामदेव ने कहा कि जो भय का माहौल बनाने वाले हैं उनको मुंह की खानी पड़ेगी.