छत्तीसगढ़ लोक आयोग और होगा मजबूत
रायपुर
छत्तीसगढ़ सरकार लोक आयोग को और मजबूत करने जा रही है। जल्द ही इसका प्रारुप भी सामने आ जायेगा। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश चौबे के आवेदन पर राज्य सरकार लोक आयोग को मजबूत करने पर विचार कर रही है। कांग्रेस शुरू से ही मजबूत लोक आयोग की मांग करती रही है।
भ्रष्टाचार की सिर्फ जांच करने और कार्रवाई का अधिकार नहीं होने जैसे मुद्दे पर कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए भाजपा सरकार की कई दफा किरकिरी कर चुकी है। अभी छत्तीसगढ़ में लोक आयोग अधिनियम 2002 का क्रियान्वयन हो रहा है, जिसे सरकार हटाकर नया अधिनियम लायेगी।
अब जबकि कांग्रेस सरकार में है। छत्तीसगढ़ सरकार मजबूत लोक आयोग बनाने पर विचार रही है। इस बाबत जीएडी की तरफ से एक आदेश भी जारी किया गया है। माना जा रहा है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद भूपेश सरकार इस पर बड़ा कोई फैसला लेगी और आयोग को सशक्त बनाने को लेकर मसौदा तैयार करेगी।