जन्मदिन मनाने गए 6 दोस्त कार सहित कोलार डैम के नाले में डूबे
भोपाल
भोपाल के कोलार डैम के पास गहरी खाई में कार गिरने से छह युवकों की मौत हो गयी. बारिश की वजह से खाई में पानी भरा होने के कारण युवकों को कार में से निकलने का मौका नहीं मिला. मृतक युवक अपने साथी का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे.
दुर्घटना कोलार डैम के नज़दीक पीएचई फिल्टर प्लांट के पास घटी. रविवार दोपहर भोपाल की बिजली कॉलोनी में रहने वाला आकाश गुप्ता अपने पांच दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए कोलार डैम गया था. वहां मौज-मस्ती के बाद सभी कार से लौट रहे थे. डैम से थोड़ी दूर मोड़ पर कार स्लिप होकर पीएचई फिल्टर प्लांट के पास खाई में जा गिरी. लगातार बारिश के कारण खाई में पानी भरा हुआ था. ज़्यादा पानी होने की वजह से कार पानी में डूब गई. युवकों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया. हालांकि सभी युवकों को गहरी चोट भी लगी. सभी की मौके पर ही मौत हो गयी. रातभर घर ना पहुंचने के काऱण आकाश के परिवार वालों ने थाने में रिपोर्ट लिखवायी. आज सुबह राहगीरों ने पुलिस को खबर दी कि खाई में कार पड़ी हुई है. पुलिस ने क्रेन से कार बाहर निकाली तो उसमें से 6 युवकों की लाशें निकलीं.
मृतक आकाश गुप्ता के अलावा बाकी के मृतकों की पहचान पंकज साहू, रंजीत साहू, अभिजीत राठौर, गौरव साहू और रीवा निवासी रजनीश पटेल के रूप में हुई. सभी शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया. इस सीजन में इसी तरह से पानी में डूबने से प्रदेश भर में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ग्वालियर चंबल में ही 10-12 लोगों की मौत हो चुकी है.