...जब स्वरा भास्कर के साथ सेल्फी लेकर बोला फैन- आएगा तो मोदी ही

...जब स्वरा भास्कर के साथ सेल्फी लेकर बोला फैन- आएगा तो मोदी ही

नई दिल्ली 
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं. स्वरा भास्कर बीते द‍िनों ब‍िहार के बेगूसराय में कन्हैया कुमार और फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रचार अभियान में नजर आईं. अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली स्वरा राजनीत‍िक प्रचार के दौरान भी अपने व‍िचारों को खुलकर रखती हैं. लेकिन इस दौरान स्वरा को एयरपोर्ट पर एक ऐसा फैन मिला ज‍िसे देखकर खुद स्वरा भी हैरान रह गईं.

दरअसल वायरल हो रहे वीड‍ियो में एयरपोर्ट पर स्वरा भास्कर से एक फैन मिलने आता है. उसने स्वरा से सेल्फी लेने की र‍िक्वेस्ट की. स्वरा को देखते ही उसने अपने कैमरे से वीडियो शेयर कर दिया और स्वरा को देखते ही बोला. मैडम... आएगा तो मोदी ही.