जेनेलिया के बर्थडे पर पति रितेश ने किया बर्थडे विश

जेनेलिया के बर्थडे पर पति रितेश ने किया बर्थडे विश

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस जेनेलिया डिसूजा आज यानी 5 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनके पति रितेश देखमुख ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर उन्‍हें विश किया है। रितेश ने जेनेलिया के मोनोक्रोम पिक्‍चर्स का एक कोलाज शेयर करते हुए प्‍यारा सा मेसेज लिखा है। ऐक्‍ट्रेस यहां पोज देते हुए मुस्‍कुरा रही हैं।

रितेश ने पोस्‍ट पर कैप्‍शन दिया, 'जीवन आनंदमय हो जाता है जब आपकी बेस्‍ट फ्रेंड आपकी लाइफ पार्टनर बन जाती है। हैपी बर्थडे माइ डार्लिंग। तुम सबसे मजबूत मां हो जिसे मैं जानता हूं। तुमने हमारे परिवार को जोड़कर रखा है। इस जीवन में सभी अच्छे कामों के लिए भगवान तुम पर कृपा करें और अगले जन्‍म में भी तुम्‍हें यही पति मिले।'


बता दें, रितेश और जेनेलिया पहली बार 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर मिले थे। इसके बाद दोनों को प्‍यार हो गया और 9 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने 3 फरवरी 2012 को शादी कर ली।

वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश अब 'हाउसफुल 4' में अक्षय कुमार, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, और कृति सेनन के साथ नजर आएंगे।