जॉन की बाटला हाउस पर भारी अक्षय की मिशन मंगल

मुंबई
अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म बाटला हाउस (Batla House) को रिलीज हुए अभी बस तीन ही दिन हुए हैं और कमाई के मामले में अक्षय की फिल्म जॉन की फिल्म पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
मिशन मंगल ने अब तक कुल मिलाकर 70.02 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि बाटला हाउस की कुल कमाई 35.29 करोड़ रुपए है। व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने रविवार को ट्वीट करते हुए मिशन मंगल के बारे में लिखा कि गुरुवार को 29.16 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 17.28 करोड़ रुपए, शनिवार को 23.58 करोड़ रुपए यानि कि कुल मिलाकर फिल्म ने भारत में 70.02 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
आदर्श ने बाटला हाउस की कमाई का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, आज रविवार को इसके बिजनेस में तेजी आनी चाहिए। गुरुवार को 15.55 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 8.84 करोड़ रुपए, शनिवार को 10.90 करोड़ रुपए, भारत में कुल बिजनेस 35.29 करोड़ रुपए।