'टाईगर' का वंदे मातरम: शिवराज के आह्वान पर आज भाजपाइयों ने वल्लभ पार्क में राष्ट्रगीत वंदेमातरम का गायन किया

'टाईगर' का वंदे मातरम: शिवराज के आह्वान पर आज भाजपाइयों ने वल्लभ पार्क में राष्ट्रगीत वंदेमातरम का गायन किया

भोपाल

भोपाल स्थित मंत्रालय पार्क में #वन्देमातरम का समूह गायन। https://t.co/rNomF4fqjo

— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 7, 2019

मध्यप्रदेश की राजनीति में वंदे मातरम को लेकर हुए विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने वल्लभ भवन के प्रांगण में वंदे मातरम गाया।इस दौरान उनके साथ नरोत्तम मिश्रा ,राकेश सिंह समेत अनेक पूर्व मंत्री और विधायक मौजूद रहे।बताते चले कि बीते दिनों उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी थी।

एक जनवरी को वंदे मातरम नहीं कराए जाने के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर आज भाजपा के सांसदों, विधायकों और संगठन के नेताओं ने राजधानी के वल्लभ पार्क में पहुंचकर राष्ट्रगीत वंदेमातरम का गायन किया। इसके बाद सभी निर्वाचित भाजपा विधायकों के साथ वे विधानसभा पहुंचे।  

 

आज हमने #वंदेमातरम का निर्णय इसलिए किया था कि हमारी @BJP4MP सरकार ने इसके गायन की शुरुआत की थी, लेकिन नई सरकार ने परंपरा को तोड़ा था, इसलिए हमें आज यहां वंदे मातरम गायन करने का निर्णय किया था: श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/DBZFeQM0z6

— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 7, 2019

पूर्व सीएम चौहान के अपील पर वंदे मातरम गीत के लिए निर्वाचित प्रतिनिधि और भाजपाई एकत्र हुए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह, सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र शुक्ला के अलावा विधायक सीतासरन शर्मा, रमेश मेंदोला, उषा ठाकुर, अरविन्द भदौरिया, महापौर आलोक शर्मा, प्रदेश महामंत्री विनोद गोटिया समेत अन्य भाजपा नेताओं ने यहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ मंत्रालय के सामने स्थित पार्क में वंदे मातरम गायन में हिस्सा लिया। 

सरकार ने फिर शुरू कराने का फैसला किया, इसलिए नहीं किया पैदल मार्च
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 15 साल से चल रहे वंदे मातरम को बंद कर दिया था। इसलिए हमने वंदे मातरम गायन और पार्क से विधानसभा तक पैदल मार्च का फैसला लिया था। अब चूंकि सरकार ने वंदे मातरम फिर नए सिरे से शुरू करने के लिए फैसला किया है। इसलिए वंदेमातरम के बाद पैदल मार्च नहीं कर रहे। चौहान ने कहा कि आगे भी जब-जब सरकार देश हित के खिलाफ कोई काम करेगी तो सभी मिलकर विरोध करेंगे। इसके बाद सभी विधानसभा पहुंचे। 

भारत माता का गान #वंदेमातरम देशभक्ति का पर्याय है । सरकार ने इसे बंद करने का फैसला वापस ले लिया है और अलग फार्म में शुरू करने की बात कह रही है। वंदेमारतम का फार्म केवल भारत माता की जय होता है, दूसरा कोई फार्म नहीं होता है: श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/WKb2zPcmHD

— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 7, 2019