शांतीपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए भोपाल में छह हजार पुलिसकर्मी तैनात

शांतीपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए भोपाल में छह हजार पुलिसकर्मी तैनात

भोपाल
राजधानी में शांतीपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए भोपाल पुलिस आज सुबह मुस्तैद है। करीब छह हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी मतदान केंद्र और उसके आसपास तैनात हैं। रात भर पुलिस बाहरी व्यक्तियों को होटल, लॉज, धर्मशाला और गार्डनों में ठहरने नहीं दिया जाएगा। दोनों पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसकी मॉनीटरिंग डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी पुलिस कंट्रोल रूम में बैठकर निगरानी करने में लगे हुए हैं। अभी तक किसी भी तरह के विवाद की खबर पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस अफसरों ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि मतदान के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित करने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई करें।

शहर की तंग गलियों को लेकर भी पुलिस ने 61 गाड़ियों का चयन किया है। जिसमें पचास डायल 100 के वाहन शामिल हैं, और छोटे करीब 11 वाहन मौजूद हैं। ये गाड़ियां चौबीस घंटे क्षेत्र में निगरानी रखने के साथ भ्रमण करती रहेंगी। इसके अलावा थाना प्रभारी और अन्य अफसर खुद अपने वाहनों से 

व्हाट्सएप पर निगरानी करने के लिए स्पेशल सेल बनाई है। किसी भी प्रकार की भ्रमक सूचना व अफवाह फैलाने वाले लोगों की शिकायत करने के लिए व्हाट्सएप मॉनीटरिंग सेल नंबर 7049106300 जारी किया है।