टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा- दोनों कप्तान दोनों बार जीरो पर आउट

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा- दोनों कप्तान दोनों बार जीरो पर आउट

नई दिल्ली 
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले गए टेस्ट मैच में छह विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। शुक्रवार को मैच के तीसरे ही दिन साउथ अफ्रीका ने 149 रनों के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में डीन एल्गर और हाशिम अमला ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई। हालांकि दोनों टीमों के कप्तानों के नाम इस मैच में एक अनचाहा रेकॉर्ड दर्ज हो गया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार ही हुआ है। टेस्ट क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है- जब दोनों टीमों के कप्तान दोनों पारियों में खाता खोले बिना ही आउट हो गए हों। टेस्ट क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज दोनों पारियों में जीरो पर आउट होता है तो उसे पेअर कहा जाता है। शुक्रवार को जैसे ही शाहीन अफरीदी की गेंद पर हसन अली ने फाफ डु प्लेसिस का कैच लपका यह रेकॉर्ड इस टेस्ट मैच के नाम दर्ज हो गया। 

एक ओर जहां पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद पहली पारी में डुआन ओलिवियर ने खाता खोले बिना पविलियन भेजा और दूसरी पारी में उन्हें कागिसो रबाडा ने उनका विकेट लिया। वहीं डु प्लेसिस को दोनों पारियों में शाहीन अफरीदी ने आउट किया। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 181 रन ही बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 223 रन बनाए। पाकिस्तान की दूसरी पारी भी बहुत अच्छी नहीं रही और कुल 190 रनों पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका के सामने 149 रनों का लक्ष्य था जो उसने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।