ठंड पर भारी आस्था: नववर्ष पर महाकाल में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

ठंड पर भारी आस्था: नववर्ष पर महाकाल में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

उज्जैन
मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में भी नए साल की धूम है. महाकाल मंदिर में भगवान शिव की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु आतुर दिखाई दिए. विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में नव वर्ष के पहले दिन मंदिर में हजारों की संख्या में भक्तों ने महाकाल के दर्शन कर अपने नए साल की शुरुआत की और भूतभावन बाबा महाकाल से नए साल में सफलता और सुख शांति की प्रार्थना की. इस मौके पर मंदिर पंचामृत अभिषेक पूजन कर विशेष पूजन किया गया.

पूरी दुनिया में नए साल के पहले दिन की शुरुआत लोग अपने अपने अंदाज में करते हैं ऐसे में हजारों की तादाद में श्रद्धालु जो अपने नए साल की शुरुवात देवालयों में देव आराधना से करते हैं, इसी को लेकर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा की भस्म आरती में शामिल होने के लिएदेर रात 2 बजे से मंदिर के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहे. कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी दिखाई दी.

बड़ी संख्या में साल के पहले दिन होने के करण श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन के लाभ लिए. नव वर्ष के मौके पर महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन कर साल भर के लिए आशीर्वाद मांगा. भूतभावन बाबा महाकाल को कालों का काल कहा जाता है.