डिप्टी सीएम सिसोदिया बोले दिल्ली में 1 नवंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल
नई दिल्ली
देश की राजधानी में बच्चों के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। पिछले आदेश में 31 अक्टूबर तक स्कूल बंद किए गए थे। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि पैरेंट्स और बच्चों में डर है कि कहीं स्कूल खुले तो संक्रमण बढ़ जाएगा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीचर्स और पैरेंट्स से यही फीडबैक मिला है कि स्कूल बंद रखे जाएं। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में जहां भी महामारी के बीच स्कूल खोले गए, वहां बच्चों में केस बढ़ गए। ऐसे में दिल्ली के स्कूल खोलना ठीक नहीं होगा।
उच्च शिक्षा में 1,330 सीटें बढ़ीं
सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के उच्च शिक्षा संस्थानों में इस साल से 1,330 सीटें बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा, 'इस बार 1,330 सीटें एक्स्ट्रा होंगी। इसमें सबसे ज्यादा 630 सीटें बीटेक के लिए, बीबीए की 120 सीटें, बीकॉम की 220 सीटें, बीए (इकॉनमिक्स) में 120, बीसीए में 90 नई सीटें, एमबीए की 60 सीटें नई हैं।'
bhavtarini.com@gmail.com 
