तमिलनाडु में हिंदी पर बवाल, कमल हासन ने दिलायी 1965 के आंदोलन की  याद

तमिलनाडु में हिंदी पर बवाल, कमल हासन ने दिलायी 1965 के आंदोलन की  याद

नई दिल्ली
 तमिलनाडु के स्कूलों में तीन भाषा प्रणाली पर केंद्र के प्रस्ताव पर डीएमके और कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मैयम ने विरोध किया है। सिवा ने कहा कि हिंदी भाषा को तमिलनाडु पर थोपने की कोशिश को यहां के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। 
 
 डीमके के राज्यसभा सांसद तिरुचि सिवा और मक्कल नीधि मैयम नेता कमल हासन ने इसे लेकर विरोध जाहिर किया है। सिवा ने केंद्र सरकार को विरोध प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदी को तमिलनाडु में लागू करने की कोशिश कर केंद्र सरकार आग से खेलने का काम कर रही है।