तेंडुलकर से करीब 20 सेंचुरी ज्यादा बना सकते हैं कोहली: चैपल

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने विराट कोहली की खुले दिल से तारीफ की है। उन्होंने भारतीय कप्तान के बारे में कहा कि वह वनडे क्रिकेट के सर डॉन ब्रैडमैन बन सकते हैं। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो के लिए लिखे अपने कॉलम में चैपल ने कहा कि कोहली महान खिलाड़ी विव रिचर्ड्स, सचिन तेंडुलकर और एबी डि विलियर्स को पीछे छोड़ देंगे और अपने करियर का अंत ‘एकदिवसीय मैचों के सर डोनाल्ड ब्रैडमैन’ के तौर पर करेंगे।उन्होंने लिखा, ‘कोहली अपनी वनडे बल्लेबाजी के तरीके से मुझे रिचर्ड्स की याद दिलाते हैं, वह शानदार शॉट लगाते हैं और कई पारंपरिक स्ट्रोक्स पर निर्भर होते हैं।'
चैपल ने लिखा कि अगर कोहली इसी रफ्तार से खेलते रहे तो वह तेंडुलकर के कुल शतकों को पार कर लेंगे और इस लिटिल मास्टर से करीब 20 शतक आगे रहेंगे।’ उन्होंने लिखा, ‘अगर वह इन शानदार उपलब्धियों को हासिल करने के करीब भी पहुंच जाता है तो इसमें कोई शक नहीं कि वह वनडे बल्लेबाजों का सर डोनल्ड ब्रैडमैन बन जाएंगे।’ कोहली वनडे क्रिकेट में 39 सेंचुरी लगा चुके हैं और वह सिर्फ सचिन तेंडुलकर के 49 शतक से पीछे हैं।