थाइलैंड ओपन के फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु, ओकुहारा से भिड़ेंगी

बैंकाक (थाइलैंड)
ओलिंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधु यहां 350,000 डॉलर इनामी राशि के थाइलैंड ओपन विश्व टूर सुपर 500 टूर्नमेंट के महिला एकल वर्ग में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग पर जीत से फाइनल में पहुंच गईं। दूसरी वरीयता प्राप्त इस भारतीय खिलाड़ी ने तुनजुंग के खिलाफ एक घंटे तक मुकाबले में 23-21 16-21 21-9 से जीत दर्ज की। 

सिंधु का सामना अब नोजोमी ओकुहारा से होगा, जो पिछली विश्व चैंपियनशिप मैच का दोहराव होगा, जिसमें जापानी खिलाड़ी ने बाजी मारी थी। दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने तुनजुंग को पहले गेम में पछाड़ा, जिसमें वह दो अंक से ही आगे रहीं। सिंधु अगर इस टूर्नमेंट को जीत लेती हैं, तो वह इसे जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएंगी। इससे पहले 2012 में साइना नेहवाल ने इसमें खिताबी जीत हासिल की थी। 

दूसरे गेम में सिंधू ने काफी वैरिएशन भरा गेम खेला और कुल अलग चीजों से प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को परेशान किया। उन्होंने कुछ बेहतरीन नेट प्ले की बदौलत 9-5 की बढ़त बनाई, लेकिन वह इसे गंवा बैठीं और तुनजुंग ने चार अंक की बढ़त बनाकर ब्रेक तक 11-9 से बढ़त बना ली। सिंधु ने 10-16 से पिछड़ने के बाद लगातार तीन अंक हासिल किए, लेकिन फिर भी वह कुछ गलतियों से गेम गंवा बैठीं। 

तीसरे गेम में सिंधु ने बेहतरीन खेल दिखाया और तुनजुंग को पस्त किया। उन्होंने शुरू से ही दबदबा बनाते हुए 5-1 की बढ़त ले ली। इस भारतीय खिलाड़ी ने यह भी सुनिश्चित किया कि तुनजुंग गेम में वापसी नहीं करे और उन्होंने इसे आसानी से 21-9 से अपने नाम किया। सिंधु ने क्वॉर्टर फाइनल में मलएशियाई प्रतिद्वंद्वी सोनिया चिया को शिकस्त दी थी। ओकुहारा ने सेमीफाइनल मुकाबले में बेईवेन झांग को 21-17 21-10 से हराया।