थाइलैंड से आई मोटरबोट, इस बांध में पर्यटक करेंगे सवारी

धमतरी
महानदी पर बने छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रविशंकर सागर बांध में पर्यटन विकास को लेकर इन दिनों कई कवायदें हो रही हैं। यहां मोटल के निर्मांण के साथ कई तरह की पर्यटन सुविधाएं हाल ही में शुरू की गई हैं।

अहमदाबाद की एक कंपनी को यहां वाटर एडवेंचर एण्ड स्पोर्ट्स की अधोसंरचना के विकास का काम दिया गया है। इसी क्रम में कंपनी ने थाइलैंड से एक मोटर बोट मंगाई है। 80 सीटों की क्षमता वाली यह मोटर बोट अपने आप में अनोखी है और छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसी बोट किसी पर्यटन क्षेत्र में लाई गई है। यह बोट जल्द ही पानी में उतारी जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है।

तैयार किया जा रहा वाटर-वे

नदी में इस वोट को उतारने से पहले करीब 25 किलोमीटर का वाटर-वे तैयार किया जा रहा है। जल मार्ग पर 20 से 25 किलोमीटर रूट तैयार किया जा रहा है। गंगरेल बांध में कई टापू हैं। इन टापुओं तक पर्यटक इस 80 सीटर वोट पर सवार होकर जा सकेंगे। यह काम जल्द ही पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि संभवत: इस माह के अंत पर यह वोट पानी पर उतार दी जाएगी।

अत्याधुनिक तकनीक सुविधाएं

यह बोट पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश है। इसे कम्प्यूटराइज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही नेविगेशन सिस्टम और तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। बोट का सीटिंग अरेंजमेंट भी शानदार है और इसमें एक बार में करीब 80 लोग सवारी का मजा ले सकेंगे।