दरभा घाट में पलटा सीमेंट लदा ट्रक, दबने से चार की मौत

जगदलपुर
सुकमा से सीमेंट लेकर आ रहा ट्रक बुधवार शाम सवा छह बजे दरभा घाट में पलट गया। इससे चालक समेत चार मजदूरों की सीमेंट की बोरियों में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल है, जिसे दरभा सीएचसी भेजा गया है। समाचार के लिखे जाने तक दरभा पुलिस शवों को निकालने में जुटी हुई थी।
टीआई दरभा लालजी सिन्हा ने बताया कि एटीसी रोड लाइंस का ट्रक सुकमा से सीमेंट लेकर शहर की ओर आ रहा था। दरभा घाट के पास वह अनियंत्रित होकर 15 फीट नीचे घाट में जा गिरा। घटना से ट्रक में सवार चार लोगों की मौत हो गई। घायल युवक पुराना गीदम नाका निवासी बताया गया है।
सूचना मिलते ही दरभा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकालने में जुट गई। राहत कार्य के दौरान पुलिस पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिसके चलते शवों को निकालने में मुश्किलें आ रही हैं। इसके चलते मृतकों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।