दिग्विजय का मोदी पर पलटवार, कहा-'छिंदवाड़ा जितना विकास गुजरात में करके दिखाएं'

दिग्विजय का मोदी पर पलटवार, कहा-'छिंदवाड़ा जितना विकास गुजरात में करके दिखाएं'

छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस और कमलनाथ पर किए गए तीखे प्रहार के बाद कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मोर्चा संभाला है. दिग्विजय ने कहा कि छिंदवाड़ा में जितना विकास हुआ है उसके बराबर पीएम मोदी गुजरात की किसी लोकसभा से करके बता दें. 

दिग्विजय ने यह भी आरोप लगाया कि उनके संसदीय क्षेत्र बनारस की दुर्गति किसी से छिपी नहीं है.  शाजापुर में चुनावी प्रचार में पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को चुनाव आते ही मंदिर याद आता है. संघ के प्रतिबंध के सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को क्यों नहीं छूट देती, क्या आर्मी बीएसएफ़ में भी आरएसएस को छूट मिलेगी.

बता दें कि पीएम मोदी ने छिंदवाड़ा में आयोजित चुनावी सभा में मोदी ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि नौ बार सांसद गांधी परिवार के सबसे बड़े दरबारी हैं और सुबह शाम साष्टांग प्रणाम करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि, 'नौ बार के एमपी कमलनाथ कांग्रेस के दिल्ली दरबार में इतना झुकने की बजाय मध्य प्रदेश के लोगों के लिए झुकते तो यहां की तस्वीर अलग होती.'

कमलनाथ के एक वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कहते हैं कि गुंडा चलेगा, बेईमान चलेगा, भ्रष्टचारी चलेगा मुझे कोई भी उमीदवार चलेगा बस जीतने वाला चाहिए. जिन लोगों ने ऐसे उम्मीदवारों को चुना है, ऐसे लोगों के हाथ में मध्य प्रदेश देना चाहिए क्या?

वहीं मध्य प्रदेश के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'कांग्रेस पार्टी, गाय माता का गौरवगान कर रही है, लेकिन केरल में खुलेआम रास्ते पर कांग्रेस के लोग गाय के बछड़े का सर काटकर मांस खाते हुए अपनी तस्वीर निकालकर कहते हैं कि गौ-मांस खाना हमारा अधिकार है'

पीएम मोदी ने कहा कि, 'धोखा करना कांग्रेस पार्टी के स्वाभाव में है इसलिए देश की जनता उनपर विश्वास करने वाली नहीं है. मध्य प्रदेश में आपको अपना भविष्य सुरक्षित रखना है तो अपराधियों को प्रदेश मत देना, ना छिंदवाड़ा देना, उन्होंने अपराधियों को टिकट दिया है.'