दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, पुलवामा के मास्टरमाइंड का साथी सज्जाद अरेस्ट

दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, पुलवामा के मास्टरमाइंड का साथी सज्जाद अरेस्ट

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। सेल ने जैश के आतंकी सज्जाद खान को अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि सज्जाद खान 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर के संपर्क में था जिसे इसी महीने की शुरुआत में एक एनकाउंटर में मार गिराया गया था। ऐसी खबरें थीं कि पुलवामा हमले से पहले ही सज्जाद दिल्ली आ गया था, वह तभी से फरार चल रहा था।

 

सज्जाद की गिरफ्तारी काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले थे कि जैश दिल्ली में बड़ा हमला कर सकता है। इस गिरफ्तारी से यह पुख्ता हो गया है कि आतंकी दिल्ली में छुपकर किसी हमले की फिराक में हो सकते हैं।

पुलवामा में इस्तेमाल की गई मारुति इको मिनीवैन को जैश के ही एक संदिग्ध ने हमले से 10 दिन पहले खरीदा था। संदिग्ध की पहचान साउथ कश्मीर के बिजबेहारा के रहने वाले सज्जाद के रूप में हुई थी। हमले के बाद से ही सज्जाद फरार था और माना जा रहा था कि अब वह एक सक्रिय आतंकी बन चुका है।