दिशा को पार्टी में देख पूरब हैरान है

कुमकुम भाग्य के शुक्रवार के ऐपिसोड में आपने देखा कि पूरब अपनी आलिया की सालगिरह की पार्टी में दिशा को देखकर हैरान है। दिशा पार्टी में नहीं शामिल होना चाहती थी, लेकिन सीएम की टीम की हिस्सी होने की वजह से उसे मजबूरन शामिल होना पड़ा।
कुमकुम भाग्य के 12 अगस्त के एपिसोड में आपने देखा कि रणवीर और प्राची एक-दूसरे को प्यार से देख रहे हैं। तभी रणवीर के ड्रेस पर कुछ गिर जाता है। प्राची उसे साफ करने लगती है। रणवीर प्राची के ख्यालों में खो जाता है। एक-तरह से रणवीर और प्राची एक-दूसरे के प्यार में खो जाते हैं।
इस बीच हम देखेंगे कि दिशा पार्टी से जाने वाली होती है। तभी आलिया आ जाती है और दिशा को ताना मारती है कि अगर तुम हमारी सालगिरह की पार्टी में आई हो तो बधाई तो देती जाओ। दिशा आलिया को बधाई देती है और कहती है कि वह उन दोनों के लिए खुश है। वहीं पूरब परेशान है।