ध्वनि प्रदूषण के बचने के लिए मुंबई में हेडफोन पर सत्संग

ध्वनि प्रदूषण के बचने के लिए मुंबई में हेडफोन पर सत्संग

 
मुंबई

शहर में 40 दिन से चल रहे अमृतबेला चलिया कार्यक्रम में सत्संग के दौरान नया तरीका अपनाया गया है। यहां हेडफोन के जरिए लोगों को सत्संग सुनाया जा रहा है, ताकि आस-पास रहने वाले लोग माइक की आवाज से परेशान न हों। बता दें कि पिछले कई साल से अमृतबेला ट्रस्ट गोल मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित करता है। 
 
अमृतबेला ट्रस्ट के इस कार्यक्रम में यहां हजारों भक्त उल्हासनगर सहित आस-पास के शहरों से प्रवचन सुनने आते हैं। सुबह-शाम होने वाले प्रवचन की आवाज से दिक्कत होने पर कई लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी, जिसके बाद ट्रस्ट ने फैसला किया कि प्रवचन ब्लूटूथ हेडफोन के जरिए सुनाए जाएंगे। रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान आए अतिथियों का रिंकू भाईसाहब ने आभार व्यक्त किया। 

सत्संग में कल्याण के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, शहर की विधायक ज्योति कालानी, महापौर पंचम कालानी, स्थायी समिति सभापति जया प्रकाश माखीजा, विधायक गणपत गायकवाड, पूर्व विधायक कुमार आयलानी, ओमी कालानी, पूर्व महापौर मीना आयलानी, विरोधी पक्ष नेता धनंजय बोडारे, यूटीए अध्यक्ष सुमीत चक्रवर्ती, प्रकाश माखीजा, पूर्व गट नेता मनोज लासी, शिवसेना विधानसभा संगठक सागर ऊंटवाल और ट्रस्ट के सेवाधारी पूर्व नगरसेवक होशियार सिंह मौजूद थे।