नया पोस्टर किया गया रिलीज, 9 अलग-अलग अवतारों में नजर आए विवेक ओबेरॉय

नया पोस्टर किया गया रिलीज, 9 अलग-अलग अवतारों में नजर आए विवेक ओबेरॉय

मुंबई 
विवेक ओबेरॉय इन दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक में बिजी हैं. इस फिल्म में वो पीएम मोदी की भूमिका में नजर आने वाले हैं. काफी समय से ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है. कुछ दिनों पहले इस फिल्म के पोस्टर्स जारी किए गए थे, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था लेकिन अब फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया गया है.

विवेक ओबेरॉय जल्द ही पीएम मोदी की बायोपिक में नजर आने वाले हैं. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले निर्माता ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें विवेक ओबेरॉय, पीएम मोदी के किरदार में कई रूप में नजर आ रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें विवेक नौ अलग-अलग गेट-अप में नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि, पहले ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज डेट में बदलाव करते हुए निर्माता अब इसे 12 अप्रैल को रिलीज करने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं. जानकारी सामने आ रही है कि ये फिल्म तकरीबन 23 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.