निर्वाचन कार्य में लापरवाही करना पड़ा महंगा, जिला परियोजना समन्वयक निलंबित

निर्वाचन कार्य में लापरवाही करना पड़ा महंगा, जिला परियोजना समन्वयक निलंबित

बलौदाबाजार
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला परियोजना समन्वयक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
 

जानकारी के अनुसार आर सोमेश्वर राव राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला परियोजना समन्वयक हैं। दरअसल, चुनाव में बलौदाबाजार जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 45 बलौदाबाजार के रिजर्व मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाने और मतदान कर्मियों की ड्यूटी हटाने के लिए जिला परियोजना समन्वयक आर सोमेश्वर राव को आदेश दिया गया था।

जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के मुताबिक राव को 19 नवंबर को सुबह 7 बजे बलौदाबाजार के कृषि उपज मंडी समिति में उपस्थित होना था। लेकिन राव ने जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को न मानते हुए करीब 10.20 बजे तक उपस्थित नहीं हुए, इससे निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य में जिला परियोजना समन्वयक राव की लापरवाही को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।