नीतीश कुमार स्वस्थ, तेजस्वी यादव ने की थी मेडिकल बुलेटिन की मांग
पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत में तेजी से सुधार हुआ है और वो अब स्वस्थ हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय के मुताबिक नीतीश रविवार से सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके तहत गुरु गोविंद सिंह की 350 वीं जयंती के मौके पर बहुद्देश्यी प्रकाश केंद्र का उद्घाटन करेंगे.
मुख्यमंत्री के रविवार के कार्यक्रम में ये शामिल है. नीतश कुमार शाम चार बजे इसके लिए पटना साहिब जाएंगे. इससे पहले उनके स्वास्थ्य को लेकर राजनीति तेज हो गई थी.
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार के बारे में कहा था कि पिछले सात दिनों से वो बीमार हैं और बिहार की जनता को अपडेट करने के लिए मेडिकल बुलेटिन जारी करना चाहिए. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता के इस बयान के बाद सत्ता पक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी और सीएम के स्वास्थ्य को लेकर उनकी राजनीतिक बयानबाजी को स्तरहीन करार दिया.
नीतीश की पार्टी जनता दल (यूनाईटेड) और सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तेजस्वी को ध्यान दिलाया कि कैसे लालू यादव की तबीयत खराब होने पर नीतीश कुमार खुद उनके घर गए थे और मुंबई के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान फोन पर कुशल-क्षेम पूछते रहे.
इस राजनीतिक बहसबाजी के बीज सभी की नजरें नीतीश कुमार पर टिकी हैं. हो सकता है उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान वो इसका जिक्र भी करें.