GST कांउसिंल में रखेंगे त्रैमासिक रिटर्न की मांग : TS सिंहदेव

GST कांउसिंल में रखेंगे त्रैमासिक रिटर्न की मांग : TS सिंहदेव

रायपुर
 वाणिज्यिक कर (जीएसटी) मंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम गृह में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने वाणिज्यिक कर (जीएसटी) के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। कर संबंधी प्रावधानों और व्यवसाइयों नियमों के संबंध में व्यावसाइयों को सतत रूप से जानकारी देने को कहा। समीक्षा बैठक में उन्होंने विभागीय काम-काज में कसावट लाने का निर्देश भी दिए। अधिकरियों से सुझाव भी मांगे।

समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि जीएसटी में राज्य सरकार के लिए करने जैसा कुछ भी नहीं है। कहा कि जीएसटी से छत्तीसगढ़ राज्य को सर्वाधिक नुकसान है। 2022 के बाद राज्य को 3600 करोड़ का भारी घाटा होगा।


पांच वर्ष बाद राज्य को होने वाले नुकसान की भारपाई पर विचार किया जा रहा है। जीएसटी से छत्तीसगढ़ के नुकसान का कारण बताते हुए कहा कि यह उत्पादक राज्य है। उपभोग वाला ही नहीं। बताया कि दस जनवरी को जीएसटी काउंसिल की दिल्ली में बैठक है।

मंत्री सिंहदेव ने कहा कि बैठक में वे मांग करेंगे कि आप व्यापारियों से मासिक टैक्स लें पर रिटर्न प्रतिमाह की जगह कम से कम त्रैमासिक करें। समीक्षा बैठक में वाणिज्यिक कर विभाग की विशेष सचिव आयुक्त संगीता पी ने वाणिज्यिक कर (जीएसटी) के अंतर्गत राजस्व की तुलानात्मक जानकारी एवं रिटर्न फाइलिंग, बड़े करदाताओं से प्राप्त राजस्व की जानकारी, वसूली की अद्यतन स्थिति, वसूली का वर्गीकरण एवं विभागीय संरचना के संबंध में जानकारी दी। समीक्षा बैठक में विशेष आयुक्त एसएल अग्रवाल और अपर आयुक्त केआर झारिया आदि मौजूद थे। सहित सभी संयुक्त आयुक्त एवं उप आयुक्त उपस्थित थे।


राज्य के अंदर परिवहन पर टैक्स तत्काल हो बंद

वाणिज्य कर विभाग द्वारा राज्य के अंदर परिवहन पर लिया जाने वाला टैक्स अब नहीं लिया जाएगा। वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसकी घोषणा की।