पटना से अब पुणे वालो के लिए गुड न्यूज, पटना से पुणे की डायरेक्ट फ्लाइट

पटना से अब पुणे वालो के लिए गुड न्यूज, पटना से पुणे की डायरेक्ट फ्लाइट

पटना
 बिहार से पुणे जानेवाले यात्रियों को कोरोना काल में पटना एयरपोर्ट से गुड न्यूज मिली है। अब पुणे जाने के लिए उन्हें वाया मुंबई की फ्लाइट नहीं लेनी होगी। स्पाइस जेट हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को पटना से पुणे की डायरेक्ट फ्लाइट सुविधा देने जा रहा है। स्पाइस जेट की ये एक जोड़ी विमान सेवा 10 नवंबर से शुरू की जाएगी जो 26 मार्च 2021 तक जारी रहेगी।

ये होगा पटना से पुणे की फ्लाइट का समय
स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-757 पुणे से दिन के 11बजकर 15 मिनट में उड़ान भरेगी और 1 बजकर 30 मिनट में पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। फिर यही प्लेन SG-756 बनकर 2 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगा और दोपहर 3 बजकर 55 मिनट में पुणे में लैंड करेगा। पटना से पुणे तक की डायरेक्ट फ्लाइट सेवा के बहाल होने से व्यवसायियों को काफी राहत मिली है।