पति रोहित रेड्डी के साथ अनीता हसनंदानी बन सकती हैं शो का हिस्सा

नच बलिए 9 जल्द ही शुरू होने वाला है और इसके फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शो और इसमें कौन-कौन से सिलेब्स होंगे इसको लेकर काफी चर्चा है। अगर लेटेस्ट खबरों की मानें तो ऐक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी नच बलिए 9 का हिस्सा बन सकते हैं।
उर्वशी ढोलकिया अपने पति अनुज सचदेवा के साथ शो पर आ रही हैं इस बात का खुलासा तो शो के प्रोमो से हो चुका है। शो के बाकी पार्टिसिपेंट्स में दारा सिंह के बेटे विंदु दारा सिंह और उनकी वाइफ डीना भी होंगी।
हाल ही में खबरें थीं कि गौतम रोडे और उनकी वाइफ पंखुड़ी अवस्थी भी शो का हिस्सा होंगी। बता दें कि शो अगले महीने यानी जुलाई को शुरू होने जा रहा है और इसको लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है।
खबरें हैं कि जज के रूप में शाहिद कपूर और रवीना टंडन आ सकते हैं वहीं जेनिफिर विंगेट शो और सुनील ग्रोवर शो होस्ट कर सकते हैं।