परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, नशे की पार्टी में ओवरडोज से इंजीनियर की मौत

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, नशे की पार्टी में ओवरडोज से इंजीनियर की मौत

पटना 
नशे की पार्टी में ओवरडोज देने के कारण एनआईटी से पासआउट इंजीनियर आदित्य जय सिंह की मौत हो गयी। वह मृल रूप से उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के मनियल गांव का रहने वाला था। आदित्य के तीन दोस्तों पर उसे नशे का सेवन करवाने और ओवरडोज देने का आरोप लगा है।

पुलिस ने आरोपित राज गोपाल, सौरभ त्रिपाठी और अनमोल कुमार को हिरासत में ले लिया है। यही तीनों गुरुवार की सुबह आदित्य को लेकर आईजीआईएमएस पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आदित्य बीते बुधवार की सुबह सौरभ के शेखपुरा स्थित किराये के मकान में गया था। इसी जगह नशे की पार्टी होने की बात सामने आ रही है। 

मृतक के मामा सचिन राज की मानें तो आदित्य के मुंह पर सफेद रंग का कोई पदार्थ लगा था। परिजनों ने एफआईआर में यह आरोप लगाया है कि नशे का ओवरडोज आदित्य को जानबूझकर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। एयरपोर्ट थानेदार के मुताबिक इस बाबत गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जायेगा। 

 इसी साल आदित्य एनआईटी से पासआउट हुआ था। इसके बाद वह मंगलवार को डिग्री लेने पटना पहुंचा। सबसे पहले वह अपनी मौसी के बोरिंग रोड स्थित घर गया। इसके बाद बुधवार की सुबह वह अपने दोस्त सौरभ त्रिपाठी के राजा बाजार शेखपुरा स्थित किराये के मकान में पहुंचा। वहां सौरभ के अलावा राज गोपाल और अनमोल कुमार भी मौजूद थे। आशंका जतायी जा रही है कि बीते बुधवार की रात ही सौरभ के कमरे पर पार्टी चली, जिसके बाद सभी सो गये। आरोपितों का कहना है कि अगले दिन यानी गुरुवार की सुबह जब तीनों उठे तो आदित्य की तबीयत खराब देखी। इसके बाद सभी उसे लेकर आईजीआईएमएस पहुंचे और उसके परिजनों को खबर दी। 

पुलिस ने कमरे में मारा छापा 
इस घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट थानेदार ने दल-बल के साथ सौरभ के कमरे पर छापा मारा। वहां एक-एक कमरे की तलाशी ली गयी। हालांकि कोई भी संदेहास्पद वस्तु वहां से बरामद नहीं हुयी। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार 
एयरपोर्ट थानेदार की मानें तो मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ स्पष्ट हो जायेगा। 

घर में पसरा मातम 
इस घटना के बाद आदित्य के घर में मातम पसर गया है। उसके मामा सचिन ने बताया कि हाल ही में सचिन एक बड़ी कंपनी में ज्वाइन करने वाला था। उसके पिता जयराम सिंह यूपी के गोंडा जिले में इंजीनियर हैं। घटना के बाद से ही आदित्य के मां-बाप की हालत खराब है।