पर्यटकों का बढ़ेगा दायरा, कश्मीर की वादियां होंगी विकल्प

रायपुर
जम्मू-कश्मीर के मामले में केंद्र सरकार के फैसले से आम लोगों के साथ ही ट्रेवल्स व पर्यटन से जुड़े कारोबारियों में भी खुशी की लहर है। ट्रेवल्स कारोबारियों का कहना है कि इस फैसले के बाद निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के पर्यटकों का दायरा और बढ़ेगा।
ट्रेवल्स कंपनियां भी यहां के लिए ज्यादा आकर्षक व लुभावने पैकेज देंगी। कारोबारियों के अनुसार अनुमानित रूप से देखा जाए तो हवाई यात्रियों के साथ ही ट्रेवल्स पैकेज लेने वाले यात्रियों की संख्या में 25 फीसद तक इजाफा होगा।
ट्रेवल्स कारोबारियों का कहना है कि निश्चित रूप से अब प्रदेश से बाहर घूमने जाने वाले लोंगों के लिए कश्मीर भी अच्छा और नया विकल्प होगा। कश्मीर जाने की अपेक्षा अब तक लोग दूसरे क्षेत्रों की सैर पर जाना ज्यादा पसंद करते थे। अगर उनके पास शिमला, राजस्थान, केरल आदि का विकल्प हो तो यात्री जम्मू-कश्मीर व लद्दाख का पैकेज लेना ज्यादा पसंद करते थे।
लोगों की पसंद का ध्यान रखते हुए ट्रेवल्स कारोबारी भी कश्मीर-लद्दाख की तुलना में इन क्षेत्रों के पैकेज ज्यादा दिखाते थे। अब कश्मीर, लद्दाख इन क्षेत्रों के लिए हॉलीडे पैकेज अच्छे व आकर्षक पेश किए जाएंगे। अब तक वहां से लोग आते तो थे, लेकिन उस क्षेत्र में जाना कोई ज्यादा पसंद नहीं करता था। ट्रेवल्स कंपनियां भी इन क्षेत्रों के लिए ज्यादा व अच्छे पैकेज निकालेंगी। बताया जा रहा है कि यात्रियों का रुझान बढ़ने से रायपुर से कनेक्टिवटी भी और बढ़ेगी।