मंत्रियों को आवंटित हुए सरकारी बंगले
भोपाल
कमलनाथ सरकार के मंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित कर दिए गए हैं। सभी पूर्व मंत्रियों को एक माह में आवास खाली करने होंगे। शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार पूर्व मुख्यामंत्री शिवराज सिंह चौहान का 74 बंगला वाला बी 8 बंगला तरुण भानोत को आवंटित किया गया है। पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया का आवास बी 27 74 बंगला बाला बच्चन को दिया गया है। गौरीशंकर शेजवार का बी-10 चार इमली का बंगला सज्जन वर्मा को तथा जयभान सिह पवैया का बी-7 चार इमली का बंगला तुलसी सिलावट को मिला है।
जयवर्धन सिंह पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री मायासिंह के बी-3 श्यामला हिल्स वाले आवास में रहेंगे। रामपाल सिंह का 15 शिवजी नगर वाला सचिन यादव को, दीपक जोशी का बी-23, 74 बंगला सुखदेव पांसे को दिया गया। जीतू पटवारी बी 6 चार इमली, नर्मछा प्रसाद प्रजापति बी 9 चार इमली, विजयलक्ष्मीस साधौ बी 11 चार इमली, हुकुम सिंह कराड़ा बी 21 चार इमली, डॉ गोविंद सिंह बी 28 चौहत्तसर बंगला, पीसी शर्मा बी 4 चार इमली, आरिफ अकील करबला रोड़ पर स्थित बंगले में रहेंगे।