पुलिस के प्रदेशव्यापी अभियान में बड़ी मात्रा में नकदी सहित हथियार बरामद
भोपाल
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़ी मात्रा में नकदी और हथियार जप्त किये गये है। पुलिस मुख्यालय की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये गये अभियान के तहत पिछले पांच हफ्तों में 15Þ 57 करोड़ नकदी सहित 4 हजार 5 सौ 47 अवैध हथियार के साथ सवा लाख लिटर अवैध शराब जब्त किया गया है। इसके अलावा लगभग 3 करोड़ 80 लाख रूपये कीमत के लगभग 556 किलोग्राम के सोन-चांदी के जेवरात जब्त की गई है। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के मकसद से चलाए जा रहे अभियान के तहत इसी दौरान प्रदेश भर में एक लाख 3 हजार 952 आदतन आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस अवधि में 35 हजार 544 गैर जमानती वारंट तामील कराए हैं।
bhavtarini.com@gmail.com 
