पुलिस ने अपने ही इंस्पेक्टर के खिलाफ दर्ज किया अमानत में खयानत का मामला

पुलिस ने अपने ही इंस्पेक्टर के खिलाफ दर्ज किया अमानत में खयानत का मामला

रायपुर 
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने अपने ही विभाग के एक इंस्पेक्टर पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि वर्तमान में EOW में पदस्थ जीवन प्रकाश कुजुर साल 2010-11 में सिविल लाइन थाने में एसआई के पद पर पदस्थ थे. उसी दौरान धोखाधडी के आरोप में पंडरी निवासी अमरनाथ नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान पूरे मामले की विवेचना जीवन प्रकाश कुजूर कर रहे थे.

पुलिस ने आरोपी अमरनाथ के पास से उसकी हीरे की अंगुठी, सोने की चेन समेत करीब 5 लाख रुपये कीमत के जेवर बरामद किये थे, जिसकी रसीद भी तात्कालिक एसआई जीवन ने आरोपी को दी थी. लेकिन जब आरोपी पूरे मामले में कोर्ट से दोषमुक्त होकर अपना सामान लेने थाने पहुंचा तो उसका सारा सामान मालखाने में नही मिला और न ही मालखाने के रजिस्टर में उसके कीमती सामान का उल्लेख किया गया था.

मालखाने में सामान नहीं मिलने पर शिकायतकर्ता अमरनाथ पिछले कई महीनों से थाने समेत पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहा था. अमरनाथ की शिकायत पर जीवन प्रकाश कुजुर के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया गया है, लेकिन पुलिस के अधिकारी इस मामले में बोलने से बच रहे हैं. कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रहा है.