पैरंट्स से फुटबॉल कोच ने मांगी माफी, बच्चों को बचाने का दिया भरोसा

मे साइ 
थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चे और 25 साल के कोच को निकालने के लिए खराब मौसम में भी रेस्क्यू जारी है। इस बीच गुफा में फंसे फुटबॉल टीम के कोच ने पत्र लिखकर सभी बच्चों के सुरक्षित होने का आश्वासन दिया। कोच ने पैरंट्स से बच्चों के गुफा में फंसने के लिए माफी भी मांगी। बच्चों ने भी परिवार के लिए संदेश लिखा है। कोच ने अपने पत्र में लिखा कि वह बच्चों की हर संभव देखभाल करेंगे और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए सारे उपाय करेंगे। उन्होंने बच्चों के पैरंट्स से माफी भी मांगी। बता दें कि स्थानीय मीडिया में कुछ लोग फुटबॉल कोच के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बच्चों की इस हालत के लिए कोच को ही जिम्मेदार मान रहे हैं। कोच के साथ बच्चों ने भी अपने परिवार के लिए भावुक संदेश लिखे हैं। परिवार के सदस्य तो दिन रात गुफा के बाहर बैठे हैं और सलामत वापस लौटने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 

खराब मौसम और ऑक्सीजन की कमी के कारण रेस्क्यू टीम को ऑपरेशन जारी रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बच्चों को गुफा तक पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए 100 से अधिक चिमनी गुफा में पहुंचाई जा रही है। हालांकि, भारी बारिश और खराब मौसम के कारण चिमनी लोकेशन तक पहुंच नहीं पा रही हैं।रेस्क्यू टीम से जुड़े नारोनगसान ओसोतानकोन ने कहा, 'अनुमान है कि बच्चे 600 मीटर तक पानी में फंसे हैं, लेकिन उन तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम हो रहा है। गुफा में 100 चिमनियां लगाई गई हैं और कुछ चिमनी तो 400 मीटर की गहराई तक हैं।' ऑक्सीजन के गिरते लेवल पर उन्होंने कहा कि बच्चों तक फ्रेश ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए एक नया पाइप ढूंढ़ा गया है। 

बता दें कि मौसम विभाग ने थाईलैंड में शनिवार से भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस बीच बच्चों के सुरक्षित निकलने के लिए दुनिया भर में प्रार्थना हो रही है। थाईलैंड ही नहीं दुनिया के कई देशों में बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रार्थना का आयोजन किया जा रहा है।