प्रदेश के बाहर जाने के लिए राजभवन सूचना देंगे कुलपति : राज्यपाल
भोपाल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि विश्वविद्यालय परिक्षा के पहले और परिक्षा के बाद होने वाली गड़बड़ियों को दूर करने का गंभीरता से प्रयास करें। कुलपति अध्यादेश और नियमों का सख्ती से पालन करें और इस बात का ध्यान रखें की किसी काम में गलतियाँ न हों। कुलपति अपने विदेश और प्रदेश के बाहर कार्यक्रमों में जाने की जानकारी हर माह राजभवन को भेजें। पटेल ने कहा कि जिन विश्वविद्यालयों में लोकपाल की नियुक्ति नहीं हुई वहाँ जल्द से जल्द लोकपाल नियुक्त करें। उन्होंने विश्वविद्यालयों को विद्यार्थियों के लिए कम्प्यूटर द्वारा संशोधित मार्कशीट देने के निर्देश दिये।
राज्यपाल ने यह बात विश्वविद्यालय समन्वय समिति की 95वीं बैठक को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उच्चशिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया तथा सभी शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित थे। राज्यपाल पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए उच्च ग्रेड में आगे बढ़ने की कोशिश करें। यह सभी विश्वविद्यालयों का दायित्व है कि हर विश्वविद्यालय देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों की सूची में स्थान प्राप्त करें ताकि देश विदेश से छात्र शिक्षा ग्रहण करने आयें।
हमें मध्यप्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को अपने पाठ्यक्रमों के सिलेबस में परिवर्तन करते रहना चाहिए। कई विश्वविद्यालयों में प्रोफसर और लेक्चरर कई वर्षों से स्वयं के तैयार नोट के द्वारा सभी छात्रों को पढ़ाते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को नई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है। इसके लिए उन्होंने प्रोफेसरों और प्राचार्यो को प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया। शिक्षा में गुणवत्ता लाने तथा विश्वविद्यालय को नेक में उच्च स्थान प्राप्त दिलाने के लिए विशेषज्ञों से मार्गदशन भी प्राप्त करें।
राज्यपाल ने सभी कुलपतियों को प्रधानमंत्री के गांधी 150 वर्ष पर 2 अक्टूबर से पूरे एक वर्ष तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गांधी जी की अफ्रीका यात्रा से लेकर आज की सामाजिक और राष्ट्रीय स्थिति में हो रहे बदलाव के परिपेक्ष में गांधी जी वे विचार और दर्शन के महत्व को छात्र-छात्राओं को बतायें। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा नीरज मंडलोई ने आभर व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है जहां शिक्षा में सुधार के लिए उच्च स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं।