प्रियंका चोपड़ा करेंगी कुछ ऐसा जो आज तक किसी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने नहीं किया!

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों देश के साथ ही दुनिया में भी सुर्खियों में छाई हुई हैं। निक जोनस के साथ अपने रिश्ते को लेकर दुनियाभर की मीडिया में लाइमलाइट में आने वाली प्रियंका अब एक बार फिर खबरों में हैं। हालांकि, इस बार वजह उनके काम से जुड़ी हुई है।

सूत्रों के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा अपनी अगली फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के टोटल बिजनेस प्रॉफिट में से हिस्सा लेंगी। इस फिल्म को शोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं। फिल्म में प्रियंका, जायरा वसीम की मां का किरदार निभाती दिखेंगी।

हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशल घोषणा नहीं हुई है। शूटिंग के लिए प्रियंका की तारीखें तय होना भी अभी बाकी है। साथ ही फिल्म का कितना प्रॉफिट शेयर होगा इसे भी अभी तय नहीं किया गया है। वैसे अगर यह डील होती है तो सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और अक्षय कुमार के अलावा प्रियंका चोपड़ा फिल्म के बिजनेस के प्रॉफिट में से शेयर लेने वाली पहली बॉलिवुड ऐक्ट्रेस बन जाएंगी।

बता दें कि, फिल्म 'द स्काई इज पिंक' मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की किताब 'My Little Epiphanies' पर बेस्ड है। आयशा सीवियर कम्बाइंड इम्यून डेफिसिएंसी (severe combined immune deficiency) जैसी बीमारी के साथ ही साल 1996 में दिल्ली में पैदा हुई थीं। जब आयशा केवल 6 महीने की थी उस वक्त उन्हें बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसे ऑपरेशन से गुजरना पड़ा था। स्थिति साल 2014 में तब ज्यादा खराब हो गई जब पता चला कि वह पल्मोनरी फाइब्रोसिस की बीमारी से जूझ रही हैं। पूरी तरह बेड पर पड़ चुकी आयशा के सामने जिंदगी ने जो हालात पैदा किए उन झकझोर देने वाली परिस्थितियों को उन्होंने अपनी एक किताब में समेट लिया। 18 साल की उम्र में 24 जनवरी 2015 को आयशा दुनिया से विदा हो गईं।

रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रॉडक्शन की इस फिल्म में म्यूजिक प्रीतम का होगा। शोनाली ने शूटिंग के लिए लोकेशन को भी फाइनल कर ली है। इस फिल्म में प्रियंका और जायरा के अलावा फरहान अख्तर लीड रोल में हैं।