पड़ोसी पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

पड़ोसी पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

सागर
मध्यप्रदेश के सागर जिला मुख्यालय स्थित गोपालगंज थाना क्षेत्र में आज एक व्यक्ति ने पड़ोसी को धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गंभीर स्थिति में विक्रम रावत (45) को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के मामले में आरोपी पड़ोसी बसंत विश्वकर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों ने कहा कि बसंत विश्वकर्मा और विक्रम रावत पड़ोसी हैं और उनके परिजनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर बसंत ने विक्रम पर जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।